Showing posts with label Motivational. Show all posts
Showing posts with label Motivational. Show all posts

Saturday, July 8, 2023

Jai Anmol Ambani: A Journey of Success and Inspiration

 

Jai Anmol Ambani: A Journey of Success and Inspiration

Introduction

Jai Anmol Ambani, the scion of the prestigious Ambani family, has emerged as a prominent figure in the business world. With his determination, vision, and entrepreneurial spirit, Jai Anmol Ambani has carved a path of success and become an inspiration for many aspiring individuals. In this article, we will delve into the life and accomplishments of Jai Anmol Ambani, exploring his journey to success and the impact he has made.

Jai Anmol Ambani


Early Life and Background

Born on December 12, 1991, Jai Anmol Ambani is the elder son of industrialist Anil Ambani and former Bollywood actress Tina Munim. Growing up in a family known for their business empire, Jai Anmol was exposed to the world of entrepreneurship and finance from a young age. His grandfather, the legendary Dhirubhai Ambani, laid the foundation of the Reliance Industries conglomerate, which became a symbol of success in India.



Education and Professional Development

Jai Anmol Ambani pursued his education with a strong focus on business and finance. He completed his schooling at Dhirubhai Ambani International School in Mumbai, which was named after his grandfather. To further enhance his knowledge, Jai Anmol went on to study at the Warwick Business School in the United Kingdom, where he obtained a degree in Management.

After completing his education, Jai Anmol Ambani joined the Reliance Capital, a financial services company under the Reliance Group. He started his career in the company by gaining practical experience across various departments, gradually learning the intricacies of the business.

Jai Anmol Ambani


Rise to Prominence

Jai Anmol Ambani's rise to prominence can be attributed to his strong leadership skills, strategic thinking, and ability to adapt to changing market dynamics. He displayed a keen interest in technology and digital advancements, which led him to explore innovative solutions and drive the digital transformation of Reliance Capital.

Under Jai Anmol's leadership, Reliance Capital witnessed exponential growth, expanding its presence in diverse sectors such as asset management, life insurance, and commercial finance. His visionary approach and astute decision-making have propelled the company to new heights, solidifying its position as a leading player in the financial services industry.

Philanthropic Initiatives

Beyond his accomplishments in the business realm, Jai Anmol Ambani actively engages in philanthropic endeavors, following in the footsteps of his esteemed family. He believes in giving back to society and making a positive impact on the lives of others. Jai Anmol supports various charitable organizations and initiatives focused on education, healthcare, and community development.


Conclusion

Jai Anmol Ambani's journey is a testament to the power of perseverance, innovation, and the pursuit of excellence. From his early exposure to the world of business to his leadership role in Reliance Capital, Jai Anmol has shown remarkable determination and has become an inspiration for aspiring entrepreneurs. His contributions to the business world and philanthropic efforts have earned him both respect and admiration.

FAQs (Frequently Asked Questions)

  1. What is Jai Anmol Ambani known for? Jai Anmol Ambani is known for his leadership role in Reliance Capital and his contributions to the financial services industry.

  2. What is the educational background of Jai Anmol Ambani? Jai Anmol Ambani completed his schooling at Dhirubhai Ambani International School and holds a degree in Management from Warwick Business School.

  3. How has Jai Anmol Ambani contributed to philanthropy? Jai Anmol Ambani actively supports charitable organizations and initiatives focused on education, healthcare, and community development.

  4. What is the significance of the Ambani family in the business world? The Ambani family, led by Jai Anmol's grandfather Dhirubhai Ambani, has established a powerful business empire with Reliance Industries, making a significant impact on the Indian economy.

  5. What qualities make Jai Anmol Ambani an inspiration for others? Jai Anmol Ambani's determination, vision, and entrepreneurial spirit make him an inspiration for aspiring individuals who aspire to achieve success in the business world.

RJ Anmol: A Journey of Passion and Connection

 

RJ Anmol: Introduction

In the vast realm of Indian entertainment, there are certain individuals who leave an indelible mark with their talent and passion. One such notable figure is RJ Anmol. With his charismatic personality and a deep connection with the audience, RJ Anmol has become a household name. In this article, we delve into the life, career, and impact of RJ Anmol.

RJ Anmol


Early Life and Career of RJ Anmol

RJ Anmol, born as Amritpal Singh, had a humble beginning. Raised in a supportive family, he was instilled with a love for communication from a young age. His education provided him with a strong foundation, and it was during this time that his passion for radio began to blossom.

Insta Id Of RJ Anmol - Click Here

Face Book ID - Click Here

Rise to Prominence

RJ Anmol's journey to prominence began with his foray into the world of radio. With his captivating voice and engaging style, he quickly gained attention. Hosting several successful shows, he became a beloved personality in the radio industry. RJ Anmol's ability to connect with his audience was unmatched, as he infused each show with a sense of warmth and relatability.

RJ Anmol


Transition to Television

Building on his success in radio, RJ Anmol ventured into the realm of television. His transition was seamless, and he effortlessly won the hearts of viewers with his hosting skills. RJ Anmol's television shows became immensely popular, and his infectious energy lit up the screen. Whether it was interviewing celebrities or engaging in lively discussions, he brought a unique charm to every project he undertook.

Personal Life and Philanthropy

Apart from his professional achievements, RJ Anmol's personal life has also been a subject of interest. He is married to the talented actress Amrita Rao, and their relationship has been an inspiration to many. Together, they have embarked on various social initiatives and charity work, using their influence for the betterment of society. RJ Anmol's dedication to making a positive impact extends beyond the entertainment industry.

Influence and Popularity

RJ Anmol's influence can be seen through his massive fan following and strong presence on social media platforms. His ability to resonate with the youth is remarkable, as he addresses topics close to their hearts. Through his work, RJ Anmol has become a role model for aspiring broadcasters and has encouraged many to pursue their passions.

Conclusion

In conclusion, RJ Anmol has left an indelible mark on the entertainment industry with his talent, charisma, and ability to connect with his audience. From his humble beginnings in radio to his successful transition to television, his journey has been nothing short of inspiring. RJ Anmol's personal life and philanthropic endeavors further showcase his commitment to making a difference. His influence and popularity continue to grow, and he remains an iconic figure in the world of broadcasting.

YOU CAN ALSO READ :

The Surat People's Bank Net Banking: A Convenient Way to Manage Your Finances

FAQs

  1. Q: How did RJ Anmol start his career in the entertainment industry? A: RJ Anmol began his career in the entertainment industry through his work in radio.

  2. Q: What are some of RJ Anmol's notable television shows? A: Some of RJ Anmol's notable television shows include [insert show names].

  3. Q: Is RJ Anmol involved in any philanthropic activities? A: Yes, RJ Anmol is actively involved in various philanthropic activities and social initiatives.

  4. Q: What makes RJ Anmol stand out as a broadcaster? A: RJ Anmol's ability to connect with his audience and his charismatic personality make him stand out as a broadcaster.

  5. Q: How can I learn more about RJ Anmol? A: To learn more about RJ Anmol, you can follow him on social media or visit his official website.

Thursday, February 16, 2023

जिंदगी जीने का एक नया नजरिया । Motivational ।

कभी कभी खुद की अंदर की आवाज को सुनना सही होता है । क्यो की हम खुद के लिए, खुद से बेहतर रास्ता दूसरो की सलाह से ज्यादा अच्छा निकल सकते है । 

अगर आप को यकीन है की जो रास्ता आप ने चुना है अभी तो समझ नही आ रहा की वहा तक पहुचुगा कैसे पर इतना विश्वास है की किसी का कुछ भी गलत नही होगा मेरे इस फैसले से ।
तो आप को आगे बढ़ना चाहिए और अपने सफल भविष्य के लिए कदम बढ़ाना चाहिए । 
अगर अंत में परिणाम आप के मुताबिक न भी रहा तो । आप को जीवन से ये शिकायत तो नही रहेगी की मैने कोशिश ही नही की वरना जीवन कुछ और होता । 
अगर कोशिश करने के बाद आप असफल भी हुए तो ये तो पता होगा की वो आप के लिए सही नही था । 
क्यो की जो इंसान जिंदगी में ठोकर खाता है वही जीवन में आने वाली दिक्कतों को, कठिनाइयों को अच्छे से समझ सकता है ।
जैसे जो पत्थर हटोड़ी की चोट खाने पर भी विचलित नहीं होता वही आगे जा कर एक अच्छी मूर्ति या चित्र का रूप लेता है ।
 नजाने कितने पत्थर दुनिया में है । न वो कभी चित्र में बदल पाएंगे और नही पूजे जाएंगे क्यो की उन्होंने उस हटोडी की मार को अपना डर बना लिया है ।
उन्हें नही पता की वो तो कुछ समय की बात होगी बाद में मैं अनंत काल तक कही संभाल के लोगो का केंद्र बना राहूगा ।
दुनिया में जाने कितने लोग है जो बस अपनी रोबोट जैसी जिंदगी जी रहे है ।
सुबह उठना और काम पर जाना और दूसरे दिन फिर वही सब करना । पर कुछ ऐसे भी लोग है जो जानते है की अगर ये जिंदगी मिली है तो काम कर के बिताने के लिए नही बल्कि अनिवार्य जरूरतों को पूरा करने के बाद खुद को समझने के लिए और इस विशाल दुनिया के बारे में जितना हो सकते समझना और उसे सिख कर अच्छे कामों को करना ।
ताकि अगर दुनिया में हमने जन्म लिया है तो हमारा जन्म लेना व्यर्थ न जाए ।
वो लोगो के काम आए क्यो की जीवन का यही सत्य है की जितनी खुशियां आप दूसरो में बाटोगे। उतने ज्यादा आप अन्दर से खुश होगे । 
और ऐसी चीज किसी को बताने की जरूरत नहीं कुछ दिनों में वो चंदन की खुशबू की तरह अपने आप फैलती जाएगी।
अगर चंदन का पेड़ अपनी खुशबू दूसरो को महेक लेने न दे तो चंदन का पेड़ बस एक आम पेड़ बन जाएगा ।

तो ज्ञान और अच्छी सोच को फैलाने से आप आम लोगो से अलग हो जाते हो जो अपने में ही जीते और मरते है । उन लोगो की जिनको सच में जरूरत है । 
अगर हम थोड़ा भी उनके जीवन में कुछ आशा उम्र ला सकते है तो ऐसे कदम हमे बढ़ने चाहिए क्यो की आप को भी नही पता की जिस भगवान को आप ने नही देखा आज तक वो उन जरूरत मंद लोगो को आप में दिखने लगेंगे ।
मेरे कहने का मतलब बस इतना है की भगवान को किसी ने नही देखा पर आप वो इंसान बन सकते है जो भगवान को खुद तो नही देख सकता पर जाने अनजाने में दूसरो की मदद कर खुद भगवान का रूप ले सकता है । असर मजे की बात काहू तो आप को खुद पता नही चलेगा की आप ने किस पल मदद करते हुए भगवान का रूप ले लिया था किसी और के लिए । 
बस आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे किसी और ब्लॉग में ।
धन्यवाद

Friday, January 20, 2023

वो अनाथ बच्चा जो बना 22 लाख करोड़ की कंपनी का मालिक _ Inspiring Story of Louis Vuitton ।।

 ज़िंदगी को सुनाना और हालात पर थोपना  आसान होगा हम दुनिया में ज्यादातर लोग यही कहते हैं. लेकिन इसी दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हालात को आगे नही बल्कि हालात को अपने आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर देता है

 यह एक ऐसे बच्चे की कहानी जिसने अपने दम पर खडे कर दिये बाईस लाख करोड़ की कंपनी जी हां. बाईस लाख करोड़ रुपये तो चलिए शुरू करते हैं. लो जी हां आज भविष्य के बारे में बात करेंगे यह कंपनी भी है हर इंसान और इंसान जिसने अपने दम पर खड़े कि वो कंपनी जिसकी वैल्यू आज तीस बिलियन डॉलर यानी बाईस लाख करोड़ से भी ज्यादा है लेकिन बाईस लाख करोड़ की कंपनी की नीव रखने वाले इंसान के पास बचपन में अपने साथ रखने के लिए अच्छा. नहीं थी । 

दोस्त. लोग कामयाब लोग देखते हैं तो उनकी शोहरत बुलंदी और मरकाम को देखते हैं. लेकिन उस मुकाम तक पहुंचने के लिए वो जिन जिन मुश्किलों से गुज़रता उनके बारे में बहुत कम जानते. आज मैं आपको लूई वीटॉन की कहानी बताने जा रहा और जो आपने आज तक नहीं सुनी होगी चलिए वक्त में थोड़ा पीछे सोच यह बात है उन्नीसवीं शताब्दी के लिए जब एक बच्चा जिसके पास रहने के लिए नाथन था ना खाना खाना उसके पास कुछ था । 

 तो सिर्फ एक सपना सपना कामयाबी का सपना शोहरत की बुलंदी गया. अब जिंदा रहने के लिए खाना चाहिए और खाने के लिए पैसे पैसे कमाने के लिए लोई कारीगरों और आर्टिस्टों के साथ काम किया करता था. उसमें पैसे तो सिर्फ नहीं मिलते थे कि वह दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो सके. लेकिन होना उसे वहां वो मिला जिसकी बदौलत उसमें आज एक बिलियन डॉलर की कंपनी खड़ी बचपन ले. जॉन का जन्म चार अगस्त अट्ठारह सौ इक्कीस को फ्रांस की आंच आई कि गरीब परिवार में हुआ उनके पिता किसानी करते थे और मां हथियार टोपियां बनाते थे. । 

 ये वो वक्त था जब फ्रांस नेपोलियन के जंगलों की वजह से नुकसान से वाला था लड़ाइयों की वजह से सभी किसानों की हालत खराब हो चुकी थी और वर्तमान परिवार विनिमय से था इसलिए लोई को बचपन से अपने पिता के साथ मजदूरी करने पड़ते थे वो सुबह से शाम तक खेत पर काम करता था जानवर चरा डाटा लकड़ी इकट्ठा करता था ये सब चीजें कोई खास परेशानी. रही थी क्योंकि असली मुसीबत तो अभी आनी बाकी थी जब वह इस दस साल के हुए तो उनके बाद जब उनके पिता ने दूसरी शादी कर लें अब इसे आप उनकी बदकिस्मत बदकिस्मती के हो या खुशकिस्मती पर उनकी सौतेली मां ऐसी थी जैसे आप पिक्चरों में गलन देखते ही को रहा तो सही से खाना देते थे और आए चैन से रह रहे होते थे और लोई कि जिन. जिंदगी को नर्क बना दिया था. । 

लुई ने यह सब कुछ वक्त तक तो सा लेकिन जब सारी हदें पार हो गई रुपए रहा साल की उम्र में वह घर छोड़कर पैसा आ गए. वह पैरिस तो पहुंच गए लेकिन उनके पास आप अखाड़ा था भाई पैसे लेकिन उनके तो वहाँ उन पर थोड़ी मेहरबान हुए और उन्हें एक आर्टिस्ट और कारीगरों के पास नौकरी मिल गई जहां पर उन्होंने मैटल पत्थर फैब्रिक और लकड़ी का काम से क्या इस नौकरी से उन्हें सिर्फ इतने पैसे मिलते थे कि वह अपना पेट भर सके लेकिन रहने के लिए उनके पास छत नहीं. थी वह अपनी रात एक कंबल ओढ़कर लकड़ियों पर गुजारते थे लेकिन अब उनका वक्त बदलने वाला था । 

क्योंकि इंडस्ट्रियल रेगुलेशन के चलते पैर में शुरुआत हुई थी रेल की जिसकी बदौलत ट्रैवल आप बहुत ही आसान हो चुका था लोग प्रेम दिल खोलकर ट्रैवल कर रहे थे लेकिन एक प्रॉब्लम आ रही थी वो थी सामान लेकर जाने की. क्योंकि लोग ट्रेन में पेन्टिंग कपडे और फर्नीचर जैसे सामान लेकर जा रहे थे लोग यह प्रॉब्लम कारीगरों के लिए एक बड़ा मौका थी बडे बडे बॉक्स जैसे बाइक बनाकर उन्होंने से बनाना शुरू कर दिया.। 

 लोई को अपने लिए एक बड़ा मौका दिखाई दिया वह कई तरह की कारीगरी जानते थे जैसे लकड़ी पत्थर लेकिन उन्हें तलाश तीसरे मोर्चे की हर वो मौका दिया माँस एयर मार्शल ने मौन शेयर में लोई को अपनी दुकान पर कारीगर के तौर पर नौकरी देते हैं वहां पर भी उन्हें पैसे तो कुछ खास. नहीं मिल रहे थे लेकिन कह देना कि हीरा जब तक इसे या नहीं तब तक चमकेगा गया है बस लोहे वहां अपने हुनर के हीरे चमकाने में लगे हुए हैं उनकी मेहनत रंग लाई और जल्द ही व सिर्फ के ज्यादातर प्वाइंट्स के सबसे पसंदीदा बॉक्स में क्या बन गए अभी उनका वक्त अच्छा चल रहा था । 

लिए शहर अब रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और. जल्दी में मशहूर हो गए कि फ्रांस की महारानी रहे हैं उन्हें अपना निजी बॉक्स में का बना लिया. लेकिन दोस्तों वह कहते हैं ना कि अच्छे वक्त की बुरी बात यह होती है कि वह बदलता है. शराबी दोनों ही का अच्छा वक्त चल रहा था इसलिए होते और ज्यादा पॉपुलर होते जा रहे हैं एक साल तक महारानी लगाम करने के बाद मोदी ने अपनी दुकान खोलने का फैसला लिया और इस तरह से शुरुआत हुई. ऑन किया जिसे आज हम एलोवेरा नाम से जानते हैं उस वक्त तक सिर्फ लैदर के और बॉक्स बनाए जाते थे जिनके ऊपर का हिस्सा डोम के आकार का होता था जिसकी वजह यह थी कि पानी बॉक्स के नारों के और लगभग को नुकसान न पहुंचे लेकिन यहां परेशानी यह थी कि बॉक्स को एक के ऊपर एक नहीं रख सकते हैं वो ज्यादा जगह लेते थे. दो परेशानियों को लोई के का आइडिया ने खत्म कर दिया. का आइडिया इस इंडस्ट्री में क्रांति से कम नहीं था । 

उन्होंने लैदर की जगह कैनवस का इस्तेमाल करना शुरू किया भी लैदर के मुकाबले हल्का टिकाऊ और सबसे ज्यादा वॉटरप्रूफ था अब इससे बॉक्स को रैगुलर शेप में बनाना शुरू हो गया जिससे लोग उन्हें एक के ऊपर एक रख सकते हैं इसके अलावा वह दिखने में भी शानदार मॉडल लगते थे लोई के. एक आइडिया ने उनकी जिंदगी और मैं उस दो साल के अंदर लोगों के बीच वर्तमान के पैगाम हो चुका था अब लोई बॉक्स के आगे बढ़कर हैंड बैग बनाने का सोचा उस वक्त के लोग लिए किसी सदर से कम नहीं था लोग उन्हें सिर्फ मजबूरी में इस्तेमाल करते थे. लोई को खुद में यकीन था । 

जब कुछ शानदार कर सकते हैं उनके बैग लैदर की तरह कैनवस के होते हैं और उन्होंने इसी का फायदा उठा कैनवस पर नए और एलियन डिजाइन मनाना शुरू कर दिया उनके इस आइडिया ने हैंड बैग को लेकर लोगों की सोच पूरी तरह से बदल दें अब लेडीज में हैंड बैग को अपने कपड़ों के साथ मैच करना शुरू कर दिया सब कुछ सही चल रहा था. लेकिन को आप भी कुछ नया करना बाकी था और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था ऐसे में उन्होंने अपने बेटे जॉर्ज के पिता की तरह से बैठेगा आइडिया भी किसी चमत्कार से कम नहीं था जॉर्ज ने बॉक्स पर रोक लगाने का आइडिया अपने पिता कर दिया. अभी आप सोच रहे होंगे कि या लगाने गाड़ियां चमत्कारी कैसे हो सकता है पर यही मानव दोस्त और उससे पहले बॉक्स ब्लॉक नहीं होता रहा है जॉर्ज ने लॉक के साथ बैग पर पैटर्न बना दिया जिससे बनाए गए खजाने ही डरावना था. । 

साथ ही इससे चोरी से सामान की हिफाजत होने लगी थी. के बाद ने एक बार फिर से आसमान की ऊंचाइयों को छूना शुरू कर दिया लेकिन हमने आपको बताया था ना कि हमेशा वक्त अच्छा नहीं रहता है और अब वक्त बदल रहा था. । 

फ्रैंक प्रो से आम वॉर की वजह से रेलवे का काम बंद हो गया ना सिर्फ बंद हो गया बल्कि उन्हें घर को छोड़कर वापस शहर जाना पड़ा. लुई एक बार फिर से बेघर हो गए लेकिन इस बार वो अकेले नहीं थे में इस बार उनके साथ उनका परिवार बाकी के रिफ्यूजी के साथ वो एक बेहद तंग जगह बनाने वाले जहां पर उन्हें खाना भी सही से नहीं होगा. जब लड़ाई खत्म हुई तो पूरे परिवार के साथ वापस अपने घर का उनका सारा सामान चोरी हो चुका था 

वर्कशॉप बर्बाद हो गई. यूएई ने अपनी सेविंग से अपनी वर्ष को सही की दुकान गए मैच जगह होनी शुरू करते हैं वॉर की वजह से प्रॉपर्टी के रेट काफी नीचे आ गया जिससे हुई को शहर के अंदर दुकान काफी सस्ते रेट में दुकान खोलने के छह महीने के अंदर ही लोहे का सारा काम वापस पटरी पर आ गया लगे उन्होंने काम से वापस पटरी पर लाना था बल्कि. का तेजी से चलाना भी था इसलिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का सोचा और अपने बैग्स पर पैटर्न प्रिंट करना शुरू कर दिया जिससे वह अपने काम पर से दो कदम आगे निकल गए. इनके इस नए डिजाइन ने मार्केट में धूम मचा दी. अपने देश बल्कि विदेशों से भी आर्डर मिलने लगे है । 

इसे देखते हुए लोई ने अपना एक शॉप लंदन सभी खोल दिया साथ शुरुआत हुई लो वह चौहान के वर्ल्ड वाइड विस्तार किया और उस वक्त वह अकेले ऐसे डिजाइनर थे जिनके प्रोडक्ट अपने देश से लेकर स्वदेशी अमीरों के घरों में पाए जाते थे इसलिए लोई का सामान खरीदना आसान बनाने के लिए अपने. कंपनी का क्या जवाब जारी करने का सोचा वहीं उसी साल उनकी मौत हो गई. मौत की वक्त उनकी उम्र बहत्तर साल थे । 

और आज तक उनकी मौत की वजह किसी को नहीं पता पिता के रोजाना के बाद जॉर्ज ने कंपनी संभाली और होंने अपने पिता की याद में एलवी क्या वह मोनोग्राम जारी किया जिसमें बाद सभी देखते हैं. तो मर गए. उनकी बनाई कंपनियां लक्जरी फैशन की फेहरिस्त में पहले नंबर पर आती है जिसकी मार्केट वैल्यू बाईस लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है 

Elon Musk- Biography in Hindi। दुनिया के सबसे अमीर इंसान की कहानी ।

एलोन मस्क अफ्रीकी मूल के इन्वेस्टर इंजीनियर और बिजनेसमैन हैं. और आज के समय में वे पूरी दुनिया में अपनी दूरगामी सोच की वजह से काफी प्रसिद्धि पा चुके हैं. 



Elon की सोच हमेशा से ही इंसानों की परेशानियों को दूर करने पर केंद्रित रही है. और इसी सोच की वजह से वे पूरी दुनिया भर में जीनियस एंटरप्रेन्योर के नाम से भी जाने जाते हैं. ऐलान आज के समय में फोर्ब्स के अनुसार दुनिया के किस में सबसे धनी व्यक्ति है. लेकिन उसको कोई भी व्यक्ति जन्म से अमीर नहीं होता इस पायदान पर पहुंचने के लिए उसे न जाने कितनी मेहनत करनी पड़ती है. 

ठीक उसी तरह ही एलोन मस्क ने भी बचपन से ही काफी मेहनत की और बहुत सारे संघर्षों के बाद आज भी लाखों युवाओं के लिए एक इंस्पिरेशन बन चुके हैं. तो चलिए दोस्तों एलोन मस्क केस मोटिवेशनल लाइफ जर्नी को हम शुरू से जानते हैं. तो दोस्तो कहानी की शुरुआत होती है 

आज से करीब छियालीस साल पहले जब साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में अट्ठाईस जून उन्नीस सौ इकहत्तर को एलोन मस्क का जन्म उनके पिता का नाम रोल मस्त था और वे इंजीनियर होने के साथ साथ एक पायलट भी और उनकी मां का नाम में मस्त था. जो कि एक मॉडल और डाइटीशियन थी. लॉन मस्त बचपन से ही पढ़ने में काफी दिलचस्पी रखते थे. और हमेशा ही किताबों के आसपास देखे जाते थे.

 और सिर्फ दस साल की उम्र में उनको कंप्यूटर में भी काफी इंटरेस्ट हो गया था और सिर्फ बारह साल की छोटी सी उम्र में उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखकर एक ब्लास्टर नाम का गेम बना डाला. जिसे कि उन्होंने पाँच सौ डॉलर की कीमत पर पीसीएम ऑफिस टेक्नॉलजी नाम की एक कंपनी को बेच दिया और यहीं से इलाज की प्रतिभा साफ साफ झलकने लगी थी. वो बचपन में आइजैक असिमोव की किताबे पढ़ा करते थे. और शायद यही से उनको टेक्नॉलजी के प्रति इतना लगाव है. बचपन में एलोन कोई स्कूल के दिनों में बहुत परेशान किया जाता था. 

सत्रह साल की उम्र में एलोन मस्क ने क्वीन यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू की और वहां पर दो साल पढ़ने के बाद वे यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया ट्रांसफर हो गए. जहां उन्होंने उन्नीस सौ बयान्वे में फिजिक्स में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली. उन्नीस सौ पचानवे में लॉन मस्त पीएचडी करने के लिए कैलिफोर्निया से हो गए  । 

लेकिन वहां पर रिसर्च शुरू करने के मात्र दो दिन के अंदर ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और एक सफल व्यवसायी बनने के लिए अपने कदम बढ़ा दिए उन्नीस सौ पंचानबे में अपने भाई के साथ इलाज मस्त में जीप दो नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की जिसे. है कि आगे चलकर कॉम्पैक्ट ने तीन सौ सात मिलियन डॉलर जैसी बड़ी रकम देकर खरीद ली. और इसके बिकने के बाद जीप में अपने सात पर्सेंट के शेयर से एलोन मस्क को कुल बाईस मिलियन डॉलर मिले. । 

और फिर उन्नीस सौ निन्यानवे में इन पैसों में से दस मिलियन डॉलर का इन्वेस्ट करते हुए इलेवन ने एक्स डॉट कॉम की स्थापना की जो कि एक फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी थी और एक साल बाद यह कंपनी कौन सी नीति नाम की एक कंपनी के साथ जुड़ गई. और दोस्तों बता दूं कि कौन क्वांटिटी कंपनी की एक मनी ट्रांसफर सर्विस हुआ करती थी जिसे कि अब हम पेपाल के नाम से जानते हैं.
    दिसंबर दो हज़ार पंद्रह में मस्त ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी की शुरुआत की जिसका नाम ओपेन रखा गया जिसके तहत वह मानवता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को फायदेमंद और सुरक्षित बनाना चाहते हैं. दो हज़ार सोलह में एलन मस्क न्यू लिंक नाम की एक कंपनी के को फाउंडर बने और यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ह्यूमन ब्रेन को जोड़ने के काम में लगी हुई है. तो कुल मिला जुलाकर दोस्तों देखना अपने एलन मस्क इस तरह से अलग अलग तरह के बहुत सारे कामों में लगे हुए हैं. और इस बात से उन्होंने साबित कर दिया है । 

कि उनके जैसा सोच रखने वाले व्यक्ति कुछ बड़ा कर पाते हैं. वैसे तो आज वो एक जानीमानी हस्ती हैं और दुनिया भर में नाम कमा चुके हैं. लेकिन उनका मानना है कि दुनिया में अभी भी बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जैसे की बेहतर करके मानव के हितों में काम किया जा सकता है.
कि आपको एलन मस्क की यह लाइफ स्टोरी जरुर पसंद आई होगी. आपका आप बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. 

एक बार तो कुछ लड़कों के ग्रुप ने उनको सीढ़ियों से धक्का दे दिया और उनको तब तक मारा जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गए इसके लिए उन्हें कई दिनों तक हास्पिटल में भर्ती होना पड़ा था. लेकिन दोस्तों एलोन मस्क को भले ही बचपन में इतनी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पर आगे चलकर उन्होंने मानवता के हित में काफी सराहनीय काम किया. 

 और तभी से लेकर अब तक पेपाल मनी ट्रांसफर का काफी लोकप्रिय माध्यम रहा है. दो हज़ार दो में ईबे ने पेपाल को वन पॉइंट फाइव बिलियन डॉलर की अविश्वसनीय रकम देकर खरीद लिया और इस डील के बाद एलोन मस्क को एक सौ पैंसठ मिलियन डॉलर मिले. और दोस्त बता दो कि ईरान मांस नेपाल के सबसे बड़े शेयर होल्डर है. और फिर दो हज़ार दो में अपने जमा किए हुए पैसों में से सौ मिलियन डॉलर की बड़ी रकम के साथ इलाज मसले स्पेस एक्स नाम की एक कंपनी की स्थापना की और यह कंपनी आज के समय में स्पेस लॉन्चिंग विकल्प बनाने में कार्यरत है. । 

एक इंटरव्यू में बताया कि दो हज़ार तीस तक वे इंसानों को मंगल ग्रह पर बसाने की पूरी तैयारी में है. दो हज़ार तीन में एलोन मस्क ने दो लोगों के साथ मिलकर टेस्ला इंक नाम की एक और कंपनी की शुरुआत की. और दो हज़ार आठ के बाद से ही टेस्ला के सीईओ के तौर पर काम कर रहे हैं. और तो तो शायद आपको तो पता ही होगा कि टेस्ला की खासियत इसकी लाजवाब इलेक्ट्रिक कार से और फिर दो हज़ार छः में मस्क ने अपनी गर्दन की कंपनी सोलर सिटी को फाइनेंसियल कैपिटल मुहैया करवाकर इसे शुरू करने में अहम रोल अदा किया । 

और फिर दो हज़ार तेरह में सोलर सिटी यूनाइटेड स्टेट में सोलर पावर सिस्टम. मुहैया कराने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई और फिर आगे चलकर दो हज़ार सोलह में टेस्ला इंक ने सोलर सिटी को अपने अंतर्गत ले लिया और आज के समय में सोलर सिटी पूरी तरह से टेस्ला इंक के अंतर्गत ही काम करती है. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोग्राफी हिंदी ।। चाय वाले से प्रधानमंत्री तक का सफर ।। नरेन्द्र भाई दामोदरदास मोदी

मोदी जी का जीवन बहुत ही साधारण तरीके से शुरू हुआ मगर अपनी देशभक्ति अपने जज्बे और अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने ऐसी सफलता हासिल की. जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. 



 एक बेहद ही गरीब परिवार में पैदा हुए अपने बचपन के दिनों में जब बच्चे खेलने कूदने में अपना समय व्यतीत करते हैं. तब उन्होंने अपने घर की आर्थिक सहायता के लिए अपने पिता की दुकान में हाथ बताई और ट्रेन के डिब्बों में जाकर चाय बेची लेकिन दोस्तों अगर आपके अंदर अपने देश के लिए कुछ कर जाने की इच्छा होना तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं रह जाता. कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो. आइए दोस्तों हम शुरू से मोदी जी के चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के अद्भुत सफर को डिटेल में जानते हैं. नरेंद्र मोदी का जन्म सत्रह सितंबर उन्नीस सौ पचास को बॉम्बे राज्य के मेहसाणा जिले में वडनगर नाम के गांव में हुआ था. दोस्तो बता दूं कि बॉम्बे राज्य पहले भारत का ही एक राज्य था. जिसे एक मई उन्नीस सौ साठ में अलग कर गुजरात और महाराष्ट्र बना दिया गया. तो इस तरह अब मोदी जी का जन्मस्थान गुजरात राज्य के अन्तर्गत आता है. नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी था. और मां का नाम हीराबेन मोदी है. जन्म के समय उनका परिवार बहुत गरीब था और वे एक छोटे से कच्चे मकान में रहते थे. नरेंद्र मोदी अपने माता पिता की कुल छः संतानों में तीसरे पुत्र हैं. मोदी के पिता रेलवे स्टेशन पर चाय की एक छोटी सी दुकान चलाते थे. जिसमें नरेंद्र मोदी भी उनका हाथ बंटाते थे. और रेल के डिब्बों में जाकर चाय बेचते थे. लेकिन हां चाय की दुकान संभालने के साथ साथ मोदी पढ़ाई लिखाई का भी पूरा ध्यान रखते थे. मोदी के टीचर बताते हैं कि नरेंद्र पढ़ाई लिखाई में तो एक ठीक ठाक छात्र थे. लेकिन में नाटकों और भाषणों में जम कर हिस्सा लेते थे. और उन्हें खेलकूद में भी बहुत दिलचस्पी थी. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई वडनगर से पूरी की. सिर्फ तेरह साल की उम्र में नरेंद्र मोदी की सगाई जसोदा बेन चमनलाल के साथ कर दी गई. link:https://youtu.be/p4W78YM1Ua
 और फिर सत्रह साल की उम्र में उनकी शादी हो गई. फाइनेंसियल एक्सप्रेस की एक न्यूज के अनुसार नरेंद्र और जसोदा ने कुछ वर्ष साथ रहकर बिताएं. लेकिन कुछ समय बाद नरेंद्र मोदी की इच्छा से वे दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी हो गए. लेकिन नरेंद्र मोदी के जीवन लेखक ऐसा नहीं मानते हैं. उनका मानना है कि उन दोनों की शादी जरूर हुई लेकिन वे दोनों एक साथ कभी नहीं रहे शादी के कुछ वर्षों बाद नरेंद्र मोदी ने घर छोड़ दिया और एक तरह से उनका वैवाहिक जीवन लगभग समाप्त हो गया. नरेंद्र मोदी का मानना है कि एक शादीशुदा के मुकाबले अविवाहित व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्यादा जोरदार तरीके से लड़ सकता है. क्योंकि उसे अपनी पत्नी परिवार और बाल बच्चों की कोई चिंता नहीं रहती. बचपन से ही मोटी में देशभक्ति कूट कूट कर भरी थी. उन्नीस सौ बासठ में जब भारत चीन युद्ध हुआ था. उस समय मोदी रेलवे स्टेशन पर जवानों से भरी ट्रेनों में उनके लिए खाना और चाय लेकर जाते थे. उन्नीस सौ पैंसठ में भारत पाकिस्तान युद्ध के समय भी मोदी ने जवानों की खूब सेवा की थी. उन्नीस सौ इकहत्तर में वे आरएसएस के प्रचारक बन गए. और अपना पूरा समय आरएसएस को देने लगे. वे वहां सुबह पांच बजे उठ जाते और देर रात तक काम करते. प्रचारक होने की वजह से मोदीजी ने गुजरात के अलग अलग जगहों पर जाकर लोगों की समस्याओं को बहुत करीब से समझा. और फिर भारतीय जनता पार्टी का आधार मजबूत करने में इंपॉर्टेंट रोल निभाया. उन्नीस सौ पचहत्तर के आसपास में राजनीति क्षेत्रों में विवाद की वजह से उस समय कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कई राज्यों में आपातकालीन घोषित कर दिया था. और तब आरएसएस जैसी संस्थाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था.
 फिर भी मोदी चोरी छिपे देश की सेवा करते रहे और सरकार की गलत नीतियों का जमकर विरोध किया. उसी समय मोदी जी ने एक किताब भी लिखी थी. जिसका नाम संघर्ष मांग गुजरात था. इस किताब में उन्होंने गुजरात की राजनीति के बारे में चर्चा किया था. उन्होंने आरएसएस के प्रचारक रहते हुए उन्नीस सौ अस्सी में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में पीजी की डिग्री प्राप्त की. आरएसएस ने बेहतरीन काम को देखते हुए उन्हें भाजपा में नियुक्त किया गया. जहां उन्होंने उन्नीस सौ नब्बे में आडवाणी की अयोध्या रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया. जिससे भाजपा के सीनियर लीडर्स काफी प्रभावित हुए. आगे भी उनके अद्भुत कार्य की बदौलत भाजपा में उनका महत्व बढ़ता रहा. आखिरकार मोदी की मेहनत रंग लाई और उनकी पार्टी ने गुजरात में उन्नीस सौ पंचानबे के विधानसभा चुनाव में बहुमत में अपनी सरकार बना ली. लेकिन मोदी से कहासुनी होने के बाद शंकर सिंह वाघेला ने पार्टी से रिजाइन दे दिया. उसके बाद केशुभाई पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिया गया. और नरेंद्र मोदी को दिल्ली बुलाकर भाजपा में संगठन के लिए केंद्रीय मंत्री का रिस्पॉन्सिबिलिटी दिया गया. मोदी जी ने इस रिस्पॉन्सिबिलिटी को भी बखूबी निभाया. दो हज़ार एक में केशुभाई पटेल की सेहत बिगड़ने लगी थी. और भाजपा चुनाव में कई सीटें भी हार रही थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने अक्टूबर दो हज़ार एक में केशुभाई पटेल की जगह नरेंद्र मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी. नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री का अपना पहला कार्यकाल सात अक्टूबर दो हज़ार एक से शुरू किया इसके बाद मोदी ने राजकोट विधानसभा चुनाव लड़ा जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अश्विन मेहता को बड़े अंतर से मात दी. मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मोदी ने बहुत ही अच्छी तरीके से अपने कार्यों को संभाला. और गुजरात को फिर से मजबूत कर दिया. उन्होंने गांव गांव तक बिजली पहुंचाई. टूरिज्म को बढ़ावा दिया देश में पहली बार किसी राज्य की सभी नदियों को एक साथ जोड़ा गया. जिससे पूरे राज्य में पानी की प्रॉब्लम सॉल्व हो गए. एशिया के सबसे बड़े सोलर पार्क का निर्माण भी गुजरात में हुआ. और इन सबके अलावा थी उन्होंने बहुत सारे अद्भुत कार्य की और देखते ही देखते गुजरात को भारत का सबसे बेहतरीन राज्य बना दिया. और वह खुद गुजरात के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बन गए. लेकिन उसी बीच मार्च दो हज़ार दो में गुजरात के गोधरा कांड से नरेंद्र मोदी का नाम जोड़ा गया इस कांड के लिए न्यूयॉर्क टाइम्स ने मोदी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. और फिर कांग्रेस सहित अनेक विपक्षी दलों ने उनके इस्तीफे की मांग की. दोस्तों गोधरा कांड में सत्ताईस फरवरी दो हज़ार दो को गुजरात के गोधरा नाम के शहर में रेलवे स्टेशन पर साबरमती ट्रेन के एसी कोच में आग लगाए जाने के बाद उनसठ लोगों की मौत हो गई था. जिसके बाद पूरे गुजरात में सांप्रदायिक दंगे होना शुरू हो गए. और फिर अट्ठाईस फरवरी दो हज़ार दो को गुजरात के कई इलाकों में दंगा बहुत ज्यादा भड़क गया जिसमें बारह सौ से अधिक लोग मारे गए. इसके बाद इस घटना की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय ने विशेष जांच दल बनाई और फिर दिसंबर दो हज़ार दस में जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर फैसला सुनाया कि इन दंगों में नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला. नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कई ऐसे हिन्दू मंदिरों को भी ध्वस्त करने में थोड़ा सा भी नहीं सोचा जो सरकारी कानून कायदों के मुताबिक नहीं बने थे. हालांकि इसके लिए उन्हें विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों का भी विरोध झेलना पड़ा. लेकिन उन्होंने इसकी थोड़ी सी भी परवाह नहीं की और देश के लिए जो सही था. उसी काम को करते रहे हैं उनके अच्छे डिसीजन और कार्यों की वजह से गुजरात के लोगों ने मोदी को चार बार लगातार अपना मुख्यमंत्री बनाया गुजरात में मोदी की सफलता देखकर बीजेपी के सीनियर नेताओं ने मोदी को दो हज़ार चौदह के लोकसभा चुनाव का प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित. किया जिसके बाद मोदी ने पूरे भारत में बहुत सारी रैलियां कीं और साथ ही साथ उन्होंने सोशल मीडिया का भी भरपूर लाभ उठाया और लाखों लोगों तक अपनी बात रखी. मोदी की अद्भुत विकासशील कार्य उनकी प्रेरणा दायक भाषण देश के लिए उनका प्यार और उनकी सकारात्मक सोच की वजह से उन्हें भारी मात्रा में वोट मिले. भारत की पंद्रह में प्रधानमंत्री बने. दोस्तों नरेंद्र मोदी एक बहुत ही मेहनती व्यक्ति है. वे अट्ठारह घंटे काम करते हैं और कुछ ही घंटे सोते. दोस्तो मोदी जी का कहना है कि कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती है. वह तो बस संतोष बाकी है. नरेंद्र मोदी शुद्ध शाकाहारी हैं और नवरात्र के नौ दिन उपवास रखते. वे अपनी सेहत का भरपूर ध्यान रखते हैं. और प्रतिदिन योग करते हैं भले ही वे कहीं पर भी. मोदी जी अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं. उनका कहना है कि मेरे पास अपने बाबा दादा की न ही एक पाई है. और ना ही मुझे चाहिए. मेरे पास अगर कुछ है. तो अपनी मां का दिया आश्वासन. 
धन्यवाद 
डरते तो वो हैं जो अपनी छवि के लिए मरते हैं. मैं तो हिन्दुस्तान की छवि के लिए मरता हूँ. और इसीलिए किसी से भी नहीं डरता हूँ. ऐसा कहना है दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों में शामिल भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का. जिन्हें हमारे देश की राजनीति की वजह से आप प्यार करें या फिर नफरत लेकिन उनके कार्यों को अनदेखा नहीं कर सकते. 


Thursday, January 19, 2023

स्टीफन हॉकिंग एक ऐसा नाम है । Stephen Hawking । ♥️🌹

स्टीफन हॉकिंग की ऐसी जिन्दगी जो हमे उत्तेजना से भर देती है ओर कुछ कर दिखाने को प्रेरित करती है तो आइए शुरू करते है ।
मुझे मौत से कोई डर नहीं लगता. लेकिन मुझे मरने की भी कोई जल्दी नहीं है. क्योंकि मरने से पहले जिंदगी में बहुत कुछ करना बाकी है. ऐसा कहना है महान और अद्भुत वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का.
 जिसके शरीर का कोई भी अंग काम नहीं करता. वह चल नहीं सकते. वह बोल नहीं सकते. वह कुछ कर नहीं सकते. लेकिन फिर भी जीना चाहते हैं. 
स्टीफेन का कहना है कि मृत्यु तो निश्चित है. लेकिन जन्म और मृत्यु के बीच कैसे जीना चाहते हैं. वह हम पर निर्भर करता है. चाहे जिंदगी जितनी भी कठिन हो आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं. 
 स्टीफन का जन्म 8 जनवरी 1942 में इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड शहर में हुआ था. 
जब स्टीफन हॉकिंग का जन्म हुआ. उस समय दूसरा विश्व युद्ध चल रहा था. स्टीफन हॉकिंस के माता पिता लंदन के हाय गेट सिटी में रहते थे. जहां पर अक्सर बमबारी हुआ करती थी. जिसकी वजह से वह अपने पुत्र के जन्म के लिए ऑक्सफोर्ड चले आए. जहां पर सुरक्षित रूप से स्टीफन हॉकिंस का जन्म हो सका. 
बचपन से ही हॉकिंस बहुत ही इंटेलिजेंट थे. उनके पिता डॉक्टर और माँ एक हाउसवाइफ थी. स्टीफन की बुद्धि का परिचय इसी बात से लगाया जा सकता है. कि बचपन में लोग उन्हें आइंस्टीन कहकर कर पुकारते थे. उन्हें  कोडिंग में बहुत दिलचस्पी थी. 
यहां तक कि उन्होंने पुराने इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों से कंप्यूटर बना दिया था. 17 वर्ष की उम्र में उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले लिया. ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई के दौरान उन्हें अपने दैनिक कार्यों को करने में थोड़ी दिक्कत आने लगी थी. 
इसके बाद स्टीफन छुट्टियां मनाने के लिए अपने घर पर आए हुए थे. तभी सीढ़ियों से उतरते समय वह बेहोश हो गए. और नीचे गिर गए. शुरू में तो सभी ने कमजोरी मात्र समझकर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. लेकिन बार बार इसी तरह के बहुत से अलग अलग प्रॉब्लम होने के बाद जांच करवाया तो पता चला कि उन्हें कभी न ठीक होने वाली बीमारी है. जिसका नाम न्यूरॉन मोर्टार थीसिस था. 

इस बीमारी में मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली सारी नसें धीरे धीरे काम करना बंद कर देती है. जिससे शरीर अपंग हो जाता है. और पूरे अंग काम करना बंद कर देते हैं. डॉक्टर का कहना था कि स्टेफन अब सिर्फ दो वर्ष और जी सकते हैं. क्योंकि अगले दो सालों में उनका पूरा शरीर धीरे धीरे काम करना बंद कर देगा. स्टीफन को भी इस बात से बड़ा सदमा लगा. 
लेकिन उन्होंने कहा कि मैं ऐसे नहीं मर सकता. मुझे जीवन में बहुत कुछ करना तो अभी बाकी है. स्टीफन ने अपनी बीमारी को दरकिनार कर तुरंत अपने वैज्ञानिक जीवन का सफर शुरू किया. और अपने आप को पूरी तरह विज्ञान को समर्पित कर दिया. 
धीरे धीरे उनकी ख्याति पूरी दुनिया में फैलने लगी. उन्होंने अपनी बीमारी को एक वरदान के रूप में समझ लिया था.
 लेकिन वहीं दूसरी तरफ उनका शरीर भी उनका साथ छूटता चला जा रहा था. धीरे धीरे उनका बायां हिस्सा पूरा काम करना बंद कर दिया. बीमारी बढ़ने पर उन्हें एक वील चेयर का सहारा लेना पड़ा. उनकी ये चीयर एक कंप्यूटर के साथ बनी है. जो उनके सर उनकी आँखों और उनके हाथों की कंपन से पता लगा लेती है कि वह क्या बोलना चाह रहे हैं. धीरे धीरे स्टेफन का पूरा शरीर काम करना बंद कर दिया था. 
लेकिन उस बीमारी में एक प्लस प्वाइंट भी था. कि इस बीमारी से स्टीफन सिर्फ शारीरिक रूप से अपंग हो रहे थे. न की मानसिक रूप से. 
उसके बाद लोग यूं ही देखते चले गए. और हॉकिंग मौत को मात पर मात दे रहे थे. उन्होंने ब्लैक होल का कॉन्सेप्ट और हॉकिंग रेडिएशन का महान विचार दुनिया को दिया. 
उन्होंने अपने विचारों को और सरल भाषा में समझाने के लिए एक किताब लिखी. अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम.
 जिसने दुनिया भर के विज्ञान जगत में तहलका मचा दिया. दोस्तों स्टीफन हॉकिंग एक ऐसा नाम है. जिन्होंने सार्वजनिक रूप से विकलांग होने के बावजूद अपने आत्मविश्वास के बल पर विश्व का सबसे अनूठा वैज्ञानिक बन कर दिखाया है. 
 जो विश्व में न केवल अद्भुत लोगों. बल्कि सामान्य लोगों के लिए प्रेरणा बने हैं. 
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.. 
धन्यवाद.
Mr. Allahabadi