कभी कभी खुद की अंदर की आवाज को सुनना सही होता है । क्यो की हम खुद के लिए, खुद से बेहतर रास्ता दूसरो की सलाह से ज्यादा अच्छा निकल सकते है ।
अगर आप को यकीन है की जो रास्ता आप ने चुना है अभी तो समझ नही आ रहा की वहा तक पहुचुगा कैसे पर इतना विश्वास है की किसी का कुछ भी गलत नही होगा मेरे इस फैसले से ।
तो आप को आगे बढ़ना चाहिए और अपने सफल भविष्य के लिए कदम बढ़ाना चाहिए ।
अगर अंत में परिणाम आप के मुताबिक न भी रहा तो । आप को जीवन से ये शिकायत तो नही रहेगी की मैने कोशिश ही नही की वरना जीवन कुछ और होता ।
अगर कोशिश करने के बाद आप असफल भी हुए तो ये तो पता होगा की वो आप के लिए सही नही था ।
क्यो की जो इंसान जिंदगी में ठोकर खाता है वही जीवन में आने वाली दिक्कतों को, कठिनाइयों को अच्छे से समझ सकता है ।
जैसे जो पत्थर हटोड़ी की चोट खाने पर भी विचलित नहीं होता वही आगे जा कर एक अच्छी मूर्ति या चित्र का रूप लेता है ।
नजाने कितने पत्थर दुनिया में है । न वो कभी चित्र में बदल पाएंगे और नही पूजे जाएंगे क्यो की उन्होंने उस हटोडी की मार को अपना डर बना लिया है ।
उन्हें नही पता की वो तो कुछ समय की बात होगी बाद में मैं अनंत काल तक कही संभाल के लोगो का केंद्र बना राहूगा ।
दुनिया में जाने कितने लोग है जो बस अपनी रोबोट जैसी जिंदगी जी रहे है ।
सुबह उठना और काम पर जाना और दूसरे दिन फिर वही सब करना । पर कुछ ऐसे भी लोग है जो जानते है की अगर ये जिंदगी मिली है तो काम कर के बिताने के लिए नही बल्कि अनिवार्य जरूरतों को पूरा करने के बाद खुद को समझने के लिए और इस विशाल दुनिया के बारे में जितना हो सकते समझना और उसे सिख कर अच्छे कामों को करना ।
ताकि अगर दुनिया में हमने जन्म लिया है तो हमारा जन्म लेना व्यर्थ न जाए ।
वो लोगो के काम आए क्यो की जीवन का यही सत्य है की जितनी खुशियां आप दूसरो में बाटोगे। उतने ज्यादा आप अन्दर से खुश होगे ।
और ऐसी चीज किसी को बताने की जरूरत नहीं कुछ दिनों में वो चंदन की खुशबू की तरह अपने आप फैलती जाएगी।
अगर चंदन का पेड़ अपनी खुशबू दूसरो को महेक लेने न दे तो चंदन का पेड़ बस एक आम पेड़ बन जाएगा ।
तो ज्ञान और अच्छी सोच को फैलाने से आप आम लोगो से अलग हो जाते हो जो अपने में ही जीते और मरते है । उन लोगो की जिनको सच में जरूरत है ।
अगर हम थोड़ा भी उनके जीवन में कुछ आशा उम्र ला सकते है तो ऐसे कदम हमे बढ़ने चाहिए क्यो की आप को भी नही पता की जिस भगवान को आप ने नही देखा आज तक वो उन जरूरत मंद लोगो को आप में दिखने लगेंगे ।
मेरे कहने का मतलब बस इतना है की भगवान को किसी ने नही देखा पर आप वो इंसान बन सकते है जो भगवान को खुद तो नही देख सकता पर जाने अनजाने में दूसरो की मदद कर खुद भगवान का रूप ले सकता है । असर मजे की बात काहू तो आप को खुद पता नही चलेगा की आप ने किस पल मदद करते हुए भगवान का रूप ले लिया था किसी और के लिए ।
बस आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे किसी और ब्लॉग में ।
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment
Motivational // self-thinking // knowledge Feeling// Here are some ways to increase your motivation